Jaipur : केमिकल टैंकर ब्लास्ट, 05 जिंदा जले, 20 गाड़ियां जलीं, CM भजनलाल हॉस्पिटल पहुंचे
- जयपुर से बुरी खबर : केमिकल टैंकर में विस्फोट, 05 जिंदा जले, 30 झुलसे
- Jaipur : ट्रक की टक्कर से केमिकल टैंकर ब्लास्ट, 05 जिंदा जले, 20 गाड़ियां जलीं, CM भजनलाल हॉस्पिटल पहुंचे
- Delhi Public School के सामने केमिकल से भरे टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मारी, ब्लास्ट
RNE Jaipur.
अभी-अभी जयपुर से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां केमिकल से भरे एक टैंकर को ट्रक ने टक्कर मार दी। ऐसे में टैंकर में जबरदस्त विस्फोट हो गया। दूर-दूर तक जहां-जहां केमिकल उछला वहां आग लग गई। ऐसे में लगभग 20 गाड़ियां आग की चपेट में आ गई। इसमें 05 लोग जिंदा जल गए। लगभग 30 घायल हो गए। अजमेर हाइवे बंद कर दिया गया है। सीएम भजनलाल शर्मा SMS Hospital पहुंचे हैं।
यूं हुआ हादसा :
दरअसल तड़के जयपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने केमिकल से भरे टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टैंकर में ब्लास्ट हो गया। केमिकल चारों तरफ फैल गया और आग लग गई। इससे अजमेर हाईवे पर 20 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं 05 लोग जिंदा जल गए और लगभग 30 झुलसे हैं। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस भी जल गई है।
यू-टर्न ले रहा था टैंकर :
प्राप्त जानकारी के अनुसार केमिकल टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से यू-टर्न ले रहा था तभी जयपुर से आ रहा ट्रक भिड़ गया। टैंकर में भरा केमिकल दूर तक फैल गया। जहां-जहां गिरा वहा आग लग गई। कई गाड़ियां ऐसी थीं जिसमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।
फैक्ट्री, स्लीपर बस तक चपेट में आए :
टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस भी जल गई। आग की चपेट में हाईवे किनारे मौजूद एक पाइप फैक्ट्री भी आ गई। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। हादसे की जगह गैस फैलने से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी हॉस्पिटल पहुंचे हैं। उन्होंने डॉक्टर्स से घायलों की जानकारी ली है।