Skip to main content

Jaipur : दियाकुमारी ने पत्रकारों के साथ सहभोज में की बजट चर्चा, IIFA जैसे आयोजन लगातार होंगे

RNE Jaipur.

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को पत्रकारों के साथ खास कार्यक्रम में शिरकत की। डिप्टी सीएम ने पत्रकारों को भोज देने के साथ इसी सत्र में प्रस्तुत होने वाले बजट पर उनसे चर्चा भी की। इस दौरान राज्य के विकास के लिए किये जा रहे काम भी बताए।


इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा, आईफा अवार्ड- 2025 के आयोजन से प्रदेश के पर्यटन की नई पहचान स्थापित होगी। प्रदेश के नये पर्यटन स्थलों को विश्व स्तर पर पहचान मिलेगी। पारम्परिक क्षेत्रों के साथ नये क्षेत्रों में भी पर्यटन को बढ़ावा मिलने से रोजगार के नये अवसर सृजित होगे ओर सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष आईफा की तरह बडे़ आयोजन प्रदेश में आयोजित करवायें जायेगें ताकी प्रदेश के पर्यटन में बढोत्तरी हो और प्रदेश को अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त हों।


उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक और सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स से जुडे़ पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक सही तरीके से पहुचाने में मीडिया की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। पत्रकारों से बजट सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उनके सुझाव लिए। उन्होंने पत्रकारों की समस्यायें भी सुनी और उनके सकारात्मक समाधान का आश्वासन भी दिया।