Skip to main content

Jaipur : मुंह ढांप गाड़ी में आये, 29 लाख के काजू-बादाम चुरा ले गये

  • काजू-बादाम की सबसे बड़ी चोरी

RNE Network, Jaipur.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में काजू-बादाम की अब तक की सबसे बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। जयपुर में हाथोज फाटक के पास एक फैक्ट्री में हुई इस चोरी के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।

मोटे तौर पर समाने आया है कि एक पिकअप गाड़ी में मुंह ढांपकर आये सात-आठ लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंध में पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया है कि 27 लाख रूपए के काजू और लगभग दो लाख रूपए कीमत के बादाम चोरी हुई हैं। ऐसे में ड्राइफ्रूट की कुल चोरी लगभग 29 लाख रूपए की हो गई।

फेक्ट्री के कैमरे घूमा दिये, दूसरे कैमरों की धुंधली तस्वीरें :

चोर कितने शातिर है इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे मुंह ढांपकर आए इसके बावजूद सबसे पहले फेक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों का डाइरेक्शन मोड़ दिया। फेक्ट्री के आस-पास दूसरे कैमरों से फुटेज निकालकर पड़ताल की जा रही है।

 

जानिए क्या है मामला :

कालवाड़ रोड करधनी निवासी रोहित शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि हाथोज फाटक पर श्वेता विहार में उनकी क्राउन-7 ड्राइ फूट स्पाइस के नाम से फर्म है। शनिवार शाम स्टाफ फैक्ट्री को लॉक कर चले गए। देर रात फैक्ट्री का शटर तोड़कर घुसे बदमाश लाखों रुपए के काजू-बादाम चोरी कर ले गए। रविवार सुबह करीब 9 बजे फैक्ट्री आने पर शटर टूट मिला। फैक्ट्री से करीब 27 लाख के काजू और 2 लाख रुपए कीमत के बादाम गायब मिले।