Skip to main content

Jaipur : रेनवाल में दो कारों की भीषण भिड़ंत, माँ-बेटियों सहित तीन की मौत, पिता, पुत्र गंभीर घायल

RNE Jaipur.

भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत और 02 के गंभीर घायल होने की खबर सामने आई है। मृतक महिलाएं माँ और दो बेटियाँ हैं वहीं घायलों में पिता, पुत्र शामिल हैं। घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक किशनगढ़ रेनवाल थाना इलाके के चौमूं किशनगढ़ रेनवाल सड़क मार्ग पर सोमवार सुबह दो गाड़ियों में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। थानाधिकारी देवेंद्र चावला के मुताबिक हरसोली ईंट भट्टों के पास दो कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इनमें से एक कार में परिवार के 6 लोग सवार थे. हादसे में जमुना देवी (48) पत्नी बाबूलाल, शिमला यादव (26) पुत्री बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। बाबूलाल, सुनील, राजू और 20 वर्षीय लक्ष्मी यादव घायल हो गए. उन्हें एंबुलेंस की सहायता से चौमूं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां लक्ष्मी ने भी दम तोड़ दिया।

यह परिवार कार में सवार होकर निजी कार्यक्रम में जा रहे था। इसी दौरान सड़क हादसा हो गया. बाबूलाल और पुत्र सुनील की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक ग्राम पंचायत मलिकपुर के रहने वाले थे।