जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट: टैंकर फटा, पीछे चल रही बस आग की चपेट में आई, जिंदा जल गये यात्री
- 08 मौतें, 40 से ज्यादा गाड़ियां जली, 40 घायल
RNE Network, Jaipur.
जयपुर में टैंकर विस्फोट की भयावहता ज्यों-ज्यों सामने आ रही है त्यों दर्द के साथ हैरानी बढ़ती जा रही है। सामने आया है कि अजमेर रोड पर यू टर्न लेते हुए एलपीजी से भरे टैंकर से एक ट्रक टकराया और जबरदस्त विस्फोट हो गया। लगभग तीन सौ मीटर दूर तक तब लिक्विड उछला और जहां गिरा वहां आग का गोला बन गया। ऐसे में टैंकर के पीेछे ही चल रही एक स्लीपर बस देखते ही देखते खाक हो गय। इस बस में 34 यात्री सवार बजाये जा रहे हैं। अब तक सात जिंदा जले लोगों के शव एसएमएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाये गये हैं। इसके साथ ही 28 गंभीर झुलसे लोगों को भर्ती किया गया है। इनमें से कइयों की हालत गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
इन दो मृतकों की पहचान :
अब तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक कुल 08 लोग इस हादसे में जिंदा जल गये। इसमे से दो की पहचान हुई है। एक शव सीकर के हरलाल पुत्र नानूराम का है वहीं दूसरा रायबरेली यूपी के शहाबुदीन पुत्र मोहम्मद का है। घटनास्थल पर उदयपुर के एक गाड़ी मालिक सुरेन्द्रसिंह चौहान का आधा जला आईडी कार्ड मिला है। बुरी तरह जले हुए एक शव को जहां पॉलिथिन में लाया गया है वहीं एक महिला और दो पुरूषों के महज ऐसे ढांचे बचे हैं जिनसे पहचान होना ही मुश्किल हो रहा है।
ये घायल SMS हॉस्पिटल में भर्ती :
नरेश (36), अमर (42), हरलाल (29), शिवा (32), राजू राज (40), गीता (23), शैलेन्द्र (35), लोकेश कुमार (18), शबनम (24), फिजन (20), राजू लाल जाट (34), बबलू गुर्जर (21), कपिल (24), सुरेन्द्र (50), महेन्द्र (42), सुनील (20), अशोक (35), जगदीश रैगर (30), सौमराज मीना (28), युसूफ (45), लीला (45), लक्ष्मण (37), विजेन्द्र (36) गोविंद नारायण (33), संदीप (30), बनवारी लाल (32), शाहिद (34), अशोक पारीक (35), वंजीता (23), राधेश्याम चौधरी (32), लाला राम (28), सहाबुद्दीन (35) और निर्मला (68)।
जानकारी के अनुसार टैंकर सुबह करीब अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। सुबह करीब 5.44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वह वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया।
यूं हुआ हादसा :
जयपुर में अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने टैंकर में धमाका हो गया। टैंकर एलपीजी गैस से भरा हुआ था। एक ट्रक उससे से टकराया, इससे नोजल टूट गए और टैंकर में मौजूद 18 टन गैस बाहर निकल गई और पूरे इलाके में फैली और आग लग गई। हादसे में 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। कई गाड़ियां ऐसी थीं जिनमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई।
सबसे पहले पहुंचे सीएम भजनलाल, मंत्री खींवसर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा हॉस्पिटल पहुंचे :
घटना की जानकारी के साथ ही सबसे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा SMS Hospital पहुंचे। काफी देर तक रुके। घायलों की जानकारी ली। डॉक्टर्स से कहा, कैसे भी संसाधनों की जरूरत हो निसंकोच बताओ, इलाज में कमी नहीं रहनी चाहिए। सीएम भजनलाल घटनास्थल पर भी गए और मौके के हालत देखे।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासराने जयपुर-अजमेर हाइवे पर कैमिकल टैंकर दुर्घटना के बाद SMS अस्पताल जाकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी एवं चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य और उपचार की जानकारी ली। कहा, ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों के परिवारजनों को संबल प्रदान करे। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। सरकार से अपेक्षा है कि मृतकों एवं घायलों के परिवारजनों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करें। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर ने SMS Hospital में घायलों से मुलाकात की, डॉक्टर्स को हिदायतें दी। कहा, इलाज में कोई कमी नहीं रहने देंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह ने दुख जताया :
ये भी पढे👇👇 :