
Jaipur : हनुमान बेनीवाल को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया
RNE Jaipur.
राजस्थान से बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। यहां राजधानी जयपुर में सांसद हनुमान बेनीवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बेनीवाल को उनके समर्थकों के साथ उस वक्त पुलिस ने पकड़ लिया जब वे मुख्यमंत्री भजनलाल के निवास का घेराव करने बढ़ रहे थे।
दरसअल राजस्थान में पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) का जयपुर में धरना चल रहा है। इसी आंदोलन को तेज करते हुए शुक्रवार को जयपुर में जोरदार प्रदर्शन किया और बेनीवाल की अगुवाई में सिविल लाइन्स की ओर कूच कर दिया। ऐसे में पुलिस ने उन्हें समर्थकों सहित हिरासत में ले लिया।
गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल लंबे समय से SI भर्ती 2021 में कथित पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठा रहे हैं। बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धांधली हुई, जिसमें कई ट्रेनी सब-इंस्पेक्टरों सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई। इसके बावजूद भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने भर्ती को रद्द करने का फैसला नहीं लिया, जिसे बेनीवाल ने युवाओं के साथ विश्वासघात बताया।
बेनीवाल ने यह भी दावा किया कि विशेष कार्य बल (SOG) ने पेपर लीक की पुष्टि की थी और मंत्रिमंडलीय उप-समिति ने भर्ती रद्द करने की सिफारिश की थी, लेकिन सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसे भंग करने और CBI जांच की मांग भी की।
हिरासत में बोले हनुमान, आंदोलन को दबा नहीं सकती सरकार :
हालांकि, सिविल लाइंस पहुंचने से पहले ही पुलिस ने मार्च को रोक दिया और हनुमान बेनीवाल सहित कई समर्थकों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को बाद में विभिन्न थानों में ले जाया गया। हिरासत में लिए जाने के बाद हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लाठी, गोली के दम पर हमारे आंदोलन को दबा नहीं सकती है।