Skip to main content

Jaipur : कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर ये बोले डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी

  • डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जयपुर जिला कलक्टर का पदभार संभाला
  • जयपुर कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर ये बोले डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी

RNE Jaipur.

IAS डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शुक्रवार को जयपुर जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को चार्ज सौंपा। डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ मिलकर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए के गुड गवर्नेंस की परिकल्पना को साकार करना उनका लक्ष्य रहेगा।

उन्होंने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आमजन की परिवेदनों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण किया जाएगा। साथ ही, ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देते हुए ई-फाइल सहित अन्य आईटी आधारित नवाचारों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

पदभार ग्रहण करने के बाद जिला कलक्टर ने जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री सुरेश कुमार नवल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) श्रीमती नीलिमा तक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) श्री राजकुमार कस्वां, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री लोकेश कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) श्रीमती सुमन पंवार, उपखण्ड अधिकारी जयपुर-प्रथम श्री राजेश जाखड़, उपनिदेशक जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री हेत प्रकाश शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में बतौर मिशन निदेशक जिम्मेदारी निभा चुके हैं। साथ ही, उन्हें बतौर कलक्टर अलवर, नागौर, झालावाड़, जालोर जिले में जनहित से जुड़े कई नवाचारों के लिए जाना जाता है।