Jaipur : फेयरवेल पार्टी के नाम पर महंगी गाड़ियों में निकले नामी स्कूल के लड़के-लड़कियों ने मचाई हुड़दंग
RNE Jaipur.
राजस्थान की राजधानी जयपुर की सड़कों पर हुड़दंग की हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है। वायरल वीडियो में महंगी गाड़ियों की खुली छतों के बीच खड़े लड़के-लड़कियां नाचते-चिल्लाते नजर आ रहे है। इसके साथ ही गाड़ियां भी लहराती हुई चल रही है। गाने की तेज आवाज और हुड़दंगियों के काफिले के बीच एक एंबुलेंस भी फंस गई जिसे पुलिस के सहयोग से निकाला गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सड़क पर निकला गाड़ियों के ये काफिला जयपुर की ऐसी नामी और महंगी स्कूलों के स्टूडेंट्स का है जहां फीस इतनी ज्यादा है कि रईसों के बच्चे ही पढ़ सकते हैं। ऐसे में सड़क पर हुड़दंग कर रहे नामी स्कूलों के रइस बच्चों को नियंत्रित करने में कुछ देर तक पुलिस भी सकपकाती नजर आई। हालांकि बाद में समझा-बुझा शांत करवा सबको भेज दिया और यातायात सुचारु करवाया। हालांकि एसीपी बालाराम ने कहा कि हुड़दंग करने वाले बच्चों को रोका और यातायात सुचारु करवाया। बच्चे जिस स्कूल के हैं, उस स्कूल के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।