Jaipur : उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर देशभर में इनकम टेक्स के छापे, स्टूडेंट्स को क्लास से निकाला, फोन जब्त
RNE Network.
जयपुर, जोधपुर सहित देश के कई हिस्सों में उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर इनकम टैक्स की टीमों ने अचानक छापा मारा है। छापे उस वक्त मारे गए जब कोचिंग में बच्चों की क्लासेज चल रही थी।
ऐसे में स्टूडेंट्स को क्लासेज से बाहर निकाला गया है। छत्रों के फोन भी आईटी की टीमों ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। जहां-जहां छापे पड़े हैं वहां परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल भी तैनात किया गया है।
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक उत्कर्ष कोचिंग के 19 ठिकानों पर IT Raid चल रही है। इस दौरान दस्तावेज खंगालने के साथ ही बच्चों से वसूली जा रही फीस के लेखा-जोखा भी देखा जा रहा है।