Jaipur : J.K. Lone हॉस्पिटल में 10 साल के बच्चे को गलत खून चढ़ाया, SMS में इसी वजह से जा चुकी युवक की जान!
RNE Network, Jaipur.
जयपुर के SMS Hospital में गलत खून चढ़ने से युवक सचिन की मौत के घाव अभी हरे हैं इसी बीच जयपुर के ही J.K. Lone सरकारी हॉस्पिटल में एक बच्चे को गलत खून चढ़ाने की घटना सामने आई है। लगभग 10 साल का बच्चा किडनी की बीमारी से जूझ रहा है। उसे “O पॉजिटिव” की जगह “AB पॉजिटिव” ब्लड चढ़ाने की जानकारी सामने आई है। मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भरतपुर के कामां के रहने वाले मुस्तफा को किडनी की बीमारी है। तबीयत बिगड़ने पर उसे जेके लोन हॉस्पिटल लाए जहां डॉक्टर्स ने क्रिटिकल केयर यूनिट में एडमिट किया। हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ.कैलाश मीणा की यूनिट में भर्ती मुस्तफा का ब्लड ग्रुप “O पॉजिटिव” है।
गलत खून चढ़ा, छह दिन बाद सामने आया मामला :
मुस्तफा को 5 दिसंबर को ब्लड चढ़ाना था। इस दौरान ब्लड बैंक की ओर से “O पॉजिटिव” की जगह “AB पॉजिटिव” ब्लड दे दिया गया। वहां के स्टाफ ने यही ब्लड चढ़ा भी दिया। दो दिन बाद 7 दिसंबर को दोबारा ब्लड चढ़ाया। इस दिन “O पॉजिटिव” यानी सही ग्रुप का था। दोबारा ब्लड डिमांड की पर्ची ब्लड बैंक पहुंची तो इस मामले का खुलासा हुआ।
डॉक्टर बोले- रिपोर्ट नॉर्मल
ट्रीटमेंट करने वाली यूनिट के हैड हॉस्पिटल अधीक्षक कैलाश मीणा ने बताया- इस घटना के बाद बच्चे की कई जांच करवाई गई है। सारी रिपोर्ट नॉर्मल हैं। गलत ब्लड ग्रुप चढ़ाने का बच्चे पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिखा है। उसका क्रिएटिनिन लेवल भी 8 से सुधरकर 3 पर आ चुका है।
जांच कमेटी बनाई :
दूसरी ओर इस मामले की जांच के लिए सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर कपिल गर्ग की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। इसमें सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर आरएन सेहरा, डॉ. केके यादव और ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. शांतिप्रिया भारद्वाज शामिल हैं। कमेटी से चार दिन में रिपोर्ट मांगी गई है।