Skip to main content

Jaipur : मूर्ति तोड़ने से गुस्साए लोगों ने जाम लगाया, पुलिस ने डंडे बरसाए

RNE Jaipur.

लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित करने की घटना सामने आई है। इससे लोगों में भारी आक्रोश पैदा हो गया है। गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। आक्रोश और प्रदर्शन के बीच पुलिस को डंडे भी चलाने पड़े है।

दरअसल जयपुर के प्रताप नगर इलाके में तेजाजी महाराज के मंदिर में किसी ने मूर्ति को खंडित कर दिया। शनिवार सुबह जब कुछ लोग पूजा और दर्शन के लिए मंदिर गए तब मूर्ति खंडित होने की जानकारी मिली। यह सूचना आग की तरह फैली और देखते ही देखते सैकड़ों लोग मंदिर के बाहर एकत्रित हो गए। मूर्ति खंडित होने को लेकर लोगों में भारी रोष है। गुस्साए लोगों ने टोंक रोड को जाम कर दिया जिससे हजारों वाहन जाम में फंस गए। दोपहर तक सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर के बाहर जमा हो गए और मूर्ति खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई।डीसीपी तेजस्वनी गौतम सहित पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर पहुंचा। लोगों को समझाइश करने की कोशिश की लेकिन गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा। कुछ लोगों ने चौराहे पर टायर जलाकर विरोध किया। पुलिस की टीमें मूर्ति खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों की तलाश में करने में जुटी है। पुलिस टीम को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसमें कुछ लोग कार से वापस लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस इस संदिग्ध कार की तलाश करने में जुटी है। ऐसा माना जा रहा है कि मूर्ति खंडित करने वाले बदमाश उसी कार में सवार होकर आए थे। आसपास के क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखा जा रही है ताकि बदमाशों का पता लगाया जा सके।बेनीवाल ने जताया रोष :

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करके हुए लिखा कि ‘जयपुर में प्रताप नगर के सेक्टर 3 में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने की जानकारी संज्ञान में आई। मैंने जयपुर पुलिस कमिश्नर से मूर्ति को तोड़ने वाले बदमाशों का शीघ्रता से पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के संदर्भ में बात की है। असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी हरकत करना जन -आस्था के साथ खिलवाड़ है। लाखों -करोड़ों लोगों की आस्था तेजाजी में है और आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डोटासरा, जूली सहित नेता ये बोले :

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यह सिर्फ मूर्ति नहीं, यह हमारी आस्था और विरासत पर हमला है। यह जन-आस्था के साथ खिलवाड़ है और आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रतिमा को खंडित कर समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया गया है। असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया यह कुकृत्य अत्यंत निंदनीय और सर्व समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ है। राजस्थान सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।