Skip to main content

Jaipur : स्कूल में बच्चों से पैर-कमर दबवा रही थी टीचर, शिक्षामंत्री ने एपीओ किया

RNE Bikaner-Jaipur.

“राजस्थान के एक सरकारी स्कूल की क्लास। टीचर क्लास के बीचोबीच लेटी है। एक बच्चा पाँव दबा रहा है।

एक बच्चा कमर दबा रहा है। बाकी बच्चे पास बैठे देख रहे हैं।” किसी ने इस पूरे वाकये का वीडियो बनाकर ग्रुप में डाल दिया।

देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सामने भी मामला पहुंचा। मंत्री दिलावर ने तुरंत शिक्षिका को एपीओ करने का आदेश दिया। अब शिक्षिका को बीकानेर स्थित निदेशालय में हाजरी देनी होगी।

कहां, कौनसे स्कूल का है मामला : 

यह वीडियो जयपुर के करतारपुरा स्थित सरकारी मिडिल स्कूल की चौथी क्लास का बताया जा रहा है। वीडियो कब का है। यह जानकारी सामने नहीं आई है। उधर, टीचर के इस हरकत के विरोध में कई अन्य टीचर भी आ गए हैं।

स्कूल की हेड मास्टर अंजू चौधरी का कहना है कि इस तरह का वीडियो मेरे पास भी आया है। यह वीडियो कब का है। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। शिक्षिका की तबीयत खराब है या वह वाकई पैर दबवा रही है। इस मामले की जांच की जाएगी।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- मामले की जांच चल रही है। फिलहाल टीचर को एपीओ कर दिया गया है। साथ ही, बीकानेर स्थित शिक्षा निदेशालय से अटैच कर दिया गया है। इस मामले की जांच के बाद फाइनल रिपोर्ट आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।