
Jaipur : पुष्करणा की अगुवाई में मंत्री दिलावर से मिले शिक्षक, मुद्दों पर सीधी बात, समाधान के आसार बने
- राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की शिक्षा मंत्री ओर शासन सचिव से हुई संयुक्त वार्ता
RNE Jaipur.
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा के नेतृत्व में शिक्षकों की 20 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री मदन लाल दिलावर और शासन सचिव कृष्ण कुणाल से संयुक्त वार्ता की। इस अवसर पर महेंद्र कुमार लखारा प्रदेश महामंत्री,अभय सिंह राठौड़ प्रदेश उपाध्यक्ष संस्कृत के साथ संगठन का प्रतिनिधि मंडल उपस्थित रहा।
इन मुद्दों पर बात :
प्रदेश महामंत्री लखारा ने बताया कि संगठन ने शिक्षकों के सभी संवर्गों के स्थानांतरण शीघ्र करने के साथ ही सभी संवर्गों की पदोन्नतियां समय पर पूर्ण करने, प्रदेश में कार्यरत पंचायत शिक्षकों सहित सभी संविदा कार्मिकों को नियमित करने, 2008 में लगे प्रबोधक और तृतीय श्रेणी शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करते हुए स्थायीकरण दिनांक से मूल वेतन 11170 के स्थान पर 12900 करने के साथ शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्तियां शीघ्र करने की मांग करते हुए अतिशीघ्र आदेश कराने की पुरजोर तरीके से बात रखी।
रवि आचार्य ने बताया ट्रांसफर की भी बात:
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने बताया कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शीघ्र पदस्थापन करने ओर इनमें प्रवेश प्रक्रिया जुलाई माह में पूर्ण करने, क्रमोन्नत विद्यालयों में पदो की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने, तृतीय श्रेणी के स्थानांतरण करने सहित समस्त संवर्ग की बकाया पदोन्नति करने, पीडी मद में कार्यरत कार्मिकों के वेतन भुगतान हेतु एकमुश्त वार्षिक बजट जारी करने, मिड डे मील,स्कूल कंपोजिट ग्रांट, वार्षिक उत्सव, कैरियर मेला जैसे विभिन्न मद में बजट समय पर और शैक्षिणक सत्र के आरंभ में जारी करने,वरिष्ठ व्याख्याता पे लेवल एल 15 करने, टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों के नॉन टीएसपी क्षेत्र में स्थानांतरण करने,लंबे समय से बाकी चल रहे ग्रीष्मकालीन अवकाश का वेतन भुगतान संबंधित कार्मिकों को करने,प्रदेश में शिक्षकों के अनेक संगठन कार्यरत है ऐसे में किसी संगठन को मान्यता देने की मांग रखते हुए सभी मांगों को शीघ्र निवारण करते हुए त्वरित कार्यवाही आवश्यक बताई।बैठक में प्रदेश में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण के लिए कई सुझाव भी सरकार के समक्ष रखे गए।
कई मुद्दों पर हाथोंहाथ निर्णय :
प्रदेश अध्यक्ष रमेश पुष्करणा ने कहा कि बैठक में शिक्षा मंत्री और शासन सचिव के साथ संयुक्त वार्ता से कई विषयों पर तत्काल कार्यवाही के निर्णय हुए हैं।
ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम,प्रदेश सभाध्यक्ष संपत सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ,महिला मंत्री डॉ अरुणा शर्मा प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री योगेश कुमार शर्मा सहित प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारीयों ने वार्ता को सफल और शिक्षक हित में ऐतिहासिक बताया।