Skip to main content

जैसलमेर नो फ्लाइंग जोन घोषित, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आयेंगी अध्यक्षता के लिए

RNE Network

जैसलमेर में 20 व 21 दिसम्बर को जीएसटी परिषद की बैठक का आयोजन हो रहा है। जिसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है।


इस दौरान वीआईपी यहां होंगे तो उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस बैठक के लिए आने वालों के स्वागत की भी विशेष तैयारियां की जा रही है। ये बैठक शहर के फाइव स्टार होटल में होगी।

जीएसटी काउंसिल 21 को:

जीएसटी काउंसिल की 55 वीं बैठक शनिवार 21 दिसम्बर को होगी। इसमें वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा राज्यों के वित्त मंत्री शामिल होंगे। बैठक में स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम, बोतलबंद पानी, साइकिलों व घड़ियों पर जीएसटी दरों के निर्धारण से जुड़े फैसले होंगे।