Jaisalmer : मोहनगढ़ में ट्यूबवैल की खुदाई के दौरान फूटी धार थम नहीं रही, चारों ओर पानी-पानी
RNE Jaisalmer.
राजस्थान के थार रेगिस्तान जैसलमेर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां मोहनगढ़ इलाके में ट्यूब वैल की खुदाई करते हुए पानी की ऐसी धार फूटी है कि थमने का नाम नहीं ले रही। खेत तालाब बन गए है। खुदाई की मशीनें और ट्रक फंस गए है। जमीन लगभग 10 फीट नीचे धंस गई।
850 फीट खुदाई से फूटी धार, मशीन-ट्रक दबे :
मोहनगढ़ के 27 बीड़ी बाहला में विक्रमसिंह के खेत में ट्यूब वैल खुदाई के दौरान ऊपर पानी नहीं मिलने पर और गहरा खोदना शुरू कर दिया। लगभग 850 फीट तक जमीन खोदने के बाद अचानक प्रेशर से पानी बाहर आना शुरू हो गया। कुछ ही देर में बोरवेल मशीन के साथ ट्रक धंस गया। दूर-दूर तक पानी का भराव हो गया। पाताल से निकली पानी की धार देखकर हर कोई अचरज में पड़ गया। पानी के तेज बहाव से 10 फीट जमीन धंस गई।
प्रशासन मौके पर, आवाजाही बंद :
जमीन से पानी की धार फूटने की सूचना मिलने पर भूजल वैज्ञानिक नारायणदास इणखिया के नेतृत्व में टीम भी मौके पर पहुंची। प्रशासन व पुलिस की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद सभी लोगों को मौके से हटाया गया है। इसके साथ ही नायब तहसीलदार ललित चारण ने आदेश जारी कर इस जगह से 500 मीटर की परिधि में विचरण पर रोक लगा दी।