Skip to main content

Jammu-Kashmir : लिस्ट जारी होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा, प्रदेशाध्यक्ष दफ्तर में बंद

  • जम्मू-कश्मीर : चुनावी जंग से पहले ही बीजेपी लड़खड़ाई
  • Jammu-Kashmir : लिस्ट जारी होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा, प्रदेशाध्यक्ष दफ्तर में बंद
  • भाजपा ने 44 की लिस्ट जारी की, भारी विरोध के बाद वापस ली
  • लिस्ट वापसी के बाद पहले चरण के चुनाव के लिए 15 केंडीडेट के नाम घोषित किए, बाद में एक और नाम घोषित किया
  • हैरानी : जो 15 नाम घोषित किए, वे उस 44 की लिस्ट में भी थे, जो वापस ले ली गई

RNE Network, Jammu-Kashmir.

जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने के साथ ही पार्टी में उभरे जबरदस्त विरोध के कारण भाजपा को बैकफुट पर आना पड़ा। बवाल इस कदर मचा कि पार्टी के ही सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दफ्तर को घेर लिया। तोड़फोड़ शुरू कर दी। हालत यहां तक बिगड़ गई कि प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना ने खुद को कमरे में लॉक कर लिया। बवाल का असर यह हुआ कि 44 कैंडीडेट की लिस्ट जारी करने के एक घंटे बाद ही इसे वापस ले लिया। इसके बाद दो लिस्टें जारी की इनमें से एक में 15 और दूसरी में 01 कैंडीडेट घोषित किया। ये सभी कैंडीडेट उन सीटों के लिए घोषित हुए जहां पहले चरण में चुनाव है और नामांकन की आखिरी तारीख एक दिन बाद ही है।

इसलिए भड़के : नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस से आए नेताओं को टिकट, भाजपा नेता दरकिनार 

दरअसल 44 उम्मीदवारों की लिस्ट देखते ही भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए। इस लिस्ट में पूर्व उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह और कवींद्र गुप्ता सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना का नाम भी गायब था। इनके अलावा पूर्व मंत्री सत पाल शर्मा, प्रिया सेठी और श्याम लाल चौधरी को भी टिकट नहीं दिया गया था। इससे इतर नैशनल कॉन्फ्रेंस छोड़कर बीजेपी में आए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र राणा का नाम लिस्ट में शामिल था। नैशनल कॉन्फ्रेंस छोड़कर आए पूर्व मंत्री मुश्ताक बुखारी और पीडीपी से आए मुर्तजा खान को टिकट मिला था। कांग्रेस से आए पूर्व मंत्री श्याम लाल शर्मा को भी उम्मीदवार घोषित किया गया था।

पैराशूट उम्मीदवारों को लेकर कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखकर रविंद्र रैना को अपने आप को केबिन में लॉक करना पड़ा। उनके दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। कार्यकर्ताओं में आक्रोश था कि दूसरे दलों से आए नेताओं को क्यों तरजीह दी गई? पार्टी के निष्ठावान नेताओं की उपेक्षा क्यों की गई?

एक घंटा में लिस्ट वापस ली, फिर 15 नाम घोषित : 

भारी विरोध के बाद बीजेपी ने पहले जारी की गई लिस्ट को “X” हैंडल से वापस ले लिया और 15 उम्मीदवारों के नाम की संशोधित लिस्ट जारी की। ये लिस्ट सिर्फ पहले चरण के उम्मीदवारों की थी। वापस ली गई लिस्ट में भी पहले चरण के इन्हीं 15 सीटों और इन्हीं नामों का ऐलान हुआ था। यानी बीजेपी ने एक तरह से सिर्फ दूसरे और तीसरे चरण वाली सीटों की लिस्ट वापस ली। बाद में बीजेपी ने एक उम्मीदवार के नाम वाली दूसरी लिस्ट जारी की। मंगलवार को पहले चरण के लिए पर्चा दाखिला का आखिरी दिन है इसलिए आज लिस्ट जारी करनी जरूरी थी।

जानिए कब, कितनी सीटों पर चुनाव : 

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए कुल तीन चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण में 24 सीटों पर 18 सितंबर को, दूसरे चरण में 26 सीटों पर 25 सितंबर को और तीसरे चरण की 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।