Skip to main content

Jammu and kashmir : पहले चरण में 24 सीटों पर हुआ मतदान, निर्दलीयों की भूमिका बड़ी

RNE, NETWORK. 

जम्मू कश्मीर विधानसभा की 26 सीटों पर कल बुधवार को दूसरे चरण में मतदान होगा। पहले चरण में 24 सीटों पर मतदान हुआ था। राज्य में तीन चरणों मे मतदान पूरा होगा। दूसरे चरण की सीटों पर कल चुनाव प्रचार थम गया।

जम्मू के राजौरी, रियासी, पूंछ और कश्मीर क्षेत्र के श्रीनगर, बडगाम, गांदरबल जिलों में कल मतदान होगा।

निर्दलीयों ने नींद उड़ाई

इन सीटों पर 99 निर्दलीय हैं जिन्होंने सभी दलों की नींद उड़ा रखी है। कश्मीर की सीटें एनसी- कांग्रेस गठबंधन, पीडीपी, निर्दलीयों में विभाजित हो सकती है। प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण सत्ता की चाबी ‘ वोट कटवा ‘ के पास रहने के आसार है। परिणाम इस बात पर निर्भर है कि निर्दलीय व छोटे दल कितने वोट लेते हैं। यहां भाजपा के लिए खाता खोलना बड़ी चुनोती है।

जम्मू में भाजपा ने लगाई ताकत

जम्मू संभाग में भाजपा पिछले चुनाव से 10 ज्यादा यानी 35 सीटें जीतने का टारगेट लेकर चल रही है। कांग्रेस उसे रोकने की कोशिश में है। जम्मू संभाग में भाजपा का प्रभाव ज्यादा दिख रहा है।

भाजपा का जोर जम्मू पर ही है। गुज्जर बकरवाल और पहाड़ी मुसलमानों को एसटी में शामिल किए जाने का लाभ भाजपा को मिल सकता है।

राहुल ने भी मांगे कल वोट

दूसरे चरण के प्रत्याशियों के लिए श्रीनगर और जम्मू संभाग में पीएम मोदी रैली कर चुके हैं। गृहमन्त्री अमित शाह ने भी जम्मू संभाग में रैली की। प्रचार के अंतिम दिन कल सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सुरनकोट और सेंट्रल शालटेंग में चुनावी रैलियां की।

ये नेता भी सक्रिय

एनसी नेता व पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, राज्य भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा व अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी ।