Skip to main content

जेडीयू का सहयोगियों – विपक्ष को जवाब, नीतीश ही होंगे अगले सीएम, जेडीयू कार्यालय पर ‘ 25 से 30 फिर से नीतीश ‘ के पोस्टर लगे

RNE Network.

बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही अभी 6 महीनें का समय बाकी है, मगर वहां की राजनीति का पारा बहुत हाई है। हर दिन एक नई राजनीतिक घटना घटित होती है, जिससे नेताओं में उबाल रहता है। इस राज्य में मुकाबला एनडीए व महागठबंधन के मध्य होना तय है।आज यानी 17 अप्रैल। सुबह का समय। बिहार की राजधानी पटना। स्थान जेडीयू का कार्यालय। कार्यालय पर दो बड़े पोस्टर। केवल प्रचार नहीं, राजनीतिक जवाब। जिसकी चर्चा बिहार से दिल्ली तक।एक पोस्टर पर लिखा था ‘ 25 से 30, फिर से नीतीश ‘। यही पोस्टर सबसे अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी भी राजनीतिक वजह है। दरअसल, पिछले दिनों भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने यह कहते हुए नीतीश को सीएम की रेस से बाहर किया कि उन्हें उप प्रधानमंत्री बनाना चाहिए। फिर हरियाणा के सीएम ने बयान दिया कि बिहार में अगले सीएम भाजपा के सम्राट चौधरी होंगे।इन बयानों का जेडीयू ने सीधे कोई जवाब नहीं दिया, आज इस पोस्टर से जवाब दिया है। यह जवाब सहयोगी दलों भाजपा, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी को तो है ही, साथ ही आरजेडी को भी है।