परीक्षा दो शिफ्टों में होगी आरम्भ
Apr 3, 2024, 09:52 IST
RNE, STATE BUREAU . एनटीए की ओर से देश की सबसे बड़ी इंजियनिरिंग की परीक्षा जेईई मेन की परीक्षा कल से आरम्भ होगी। जेईई की ये मेन परीक्षा अप्रैल सेशन की है। गुरुवार से ये परीक्षा दो शिफ्टों में आरम्भ होगी। इसमें 9 अप्रैल तक बीई व बीटेक प्रवेश परीक्षा समाप्त हो जायेगी। 12 अप्रैल को एक पारी में बीआर्क की परीक्षा होगी।



