Skip to main content

जेईई मेन का परीक्षा परिणाम आज आने की संभावना, इस बार 15 लाख से अधिक ने दी है ये परीक्षा, जो रिकॉर्ड है

RNE Network.

जेईई मेन का परीक्षा परिणाम आज 17 अप्रैल को जारी होने की संभावना है। उम्मीद है कि आज दिन में इस बड़ी परीक्षा का परिणाम आ सकता है, जिसकी छात्रों को प्रतीक्षा है। इस परिणाम से उनके आगे के अध्ययन का रास्ता साफ होगा।जेईई मेन ( बीई – बीटेक ) इस वर्ष 22 से 29 जनवरी के मध्य तथा अप्रैल सेशन में 2 से 8 अप्रैल के मध्य 9 पारियों में हुई। दोनों पारियों में कुल मिलाकर इस वर्ष सर्वाधिक 15 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। काउंसलिंग एक्सपर्ट के अनुसार इस बार जेईई मेन के परिणामों में ऑल इंडिया रेंक – 1 पर कई स्टूडेंट्स आना तय है।