
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित बीकानेर यात्रा के मद्देनजर विधायक व्यास ने किया आमजन से सम्पर्क,अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का किया आग्रह
- विधायक व्यास ने ली बीजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग
RNE, BIKANER .
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 22 मई की प्रस्तावित बीकानेर यात्रा के मद्देनजर जनसभा में आमजन की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने मंगलवार को केईएम रोड, बी सेठिया गली तथा गणपति प्लाजा में जनसंपर्क किया तथा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मंडलों में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने भारतीय जनता पार्टी के मुक्ता प्रसाद मंडल, जस्सूसर मंडल, गोपेश्वर मंडल, नया शहर तथा पुराना शहर मंडल में कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा उन्हें संबोधित किया।
जनसंपर्क अभियान के दौरान बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने आमजन से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का बीकानेर की पावन धरा पर आगमन सभी प्रदेशवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सम्पूर्ण विश्व में अग्रणी है। उनके नेतृत्व में देश विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। श्री व्यास ने आमजन से प्रधानमंत्री श्री मोदी की जनसभा में अधिक से अधिक भागीदारी निभाते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का बीकानेर की धरा पर स्वागत कर आभार व्यक्त करने का आग्रह किया।
भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मंडलों में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का बीकानेर की पावन भूमि पर आगमन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए गौरव का पल होगा। श्री व्यास ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि प्रधानमंत्री जी का बीकानेर में उत्साह और जोश के साथ स्वागत किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता घर-घर जाकर आमजन को जनसभा में ज़्यादा से ज़्यादा भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि जिले के नागरिकों में भी देश के प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए उत्साह नजर आ रहा है । श्री व्यास ने कहा कि कार्यकर्ता आमजन को सभा स्थल तक पहुँचाने तथा उनके लिए वाहन एवं पेयजल व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाएँ करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान ओम सारस्वत, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़, , जोगेन्द्र शर्मा, किशन चौधरी, रामकुमार व्यास, सुनील बांठिया पूर्व पार्षद, ओम प्रकाश कुमावत, मुक्ता प्रसाद मंडल के अध्यक्ष कपिल शर्मा, जस्सूसर मंडल के अध्यक्ष दिनेश चौहान, गोपेश्वर मंडल के अध्यक्ष प्रेम गहलोत, नया शहर के अध्यक्ष विशाल गोलछा तथा पुराना शहर मंडल के अध्यक्ष आशा आचार्य, विजय उपाध्याय, कोशल शर्मा, नारायण चोपड़ा, जे पी व्यास, कमल सांखला सहित मंडलवार बैठक में मंडल कार्यकारणी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।