बेणीसर सहित कई जगह बने थे ट्यूबवैल, एमएलए जेठानंद ने इन पर उठाया सवाल
- जेठानंद का आरोप: मेरे घर के पास बने ट्यूबवैल में 75 लाख का घोटाला हुआ, जांच करो
- पूर्वमंत्री ने ऐसी जगह ट्यूबवैल-टंकी बना दिये जो नहीं बनने चाहिए थे
RNE Network.
बीकाने पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने अपने घर के पास ही बने ही एक ट्यूबवैल निर्माण में लगभग 75 लाख रूपए का घोटाला होने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच करवाने की मांग उठाई है। व्यास ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री ने ऐसी जगह ट्यूबवैल बना दिये जिनका कोई औचित्य नहीं था।
गौरतलब है कि बीकानेर पश्चिम के पूर्व विधायक डॉक्टर बी.डी. कल्ला जलदाय मंत्री भी रहे थे। इस दौरान आचार्य वेणीदास परिवार के बेणीसर कुएं पर ट्यूबवैल बना था जो विधायक व्यास के घर के बिलकुल नजदीक है। इसके साथ ही महानंद परिसर में भी ट्यूबवैल बना और धरणीधर इलाके में पानी की टंकी स्वीकृत हुई थी।
ये बोले जेठानंद व्यास:
व्यास शुक्रवार को विधानसभा में ‘पेयजल की स्थिति पर विचार’ के लिए हो रही चर्चा में भाग रहे थे। उन्होंने कहा, पिछली सरकार में गुणवत्ता का पानी नहीं होने पर भी ट्यूबवैल बना दिये जिनका आज तक उपयोग नहीं है। कई बंद हो चुके हैं मेरे घर के पास 75 लाख में ट्यूबवैल बनाया गया, उसकी जांच होनी चाहिये। इतना बड़ा घोटाला मैंने आज तक नहीं देखा। जहां टंकियां नहीं बननी चाहिये वहां बना दी।
ये मांग भी उठाई:
जेठानंद व्यास बोले, मेरे क्षेत्र के पूर्वमंत्री जलदाय मंत्री थे और अपने इलाके मंे एईएन-जेईएन की नियुक्ति तक नहीं करवाए पाये। यह क्षेत्र इतना बड़ा हो गया कि जहां खाली पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति की जानी चाहिये वहीं अलग से अधीक्षण अभियंता कार्यालय भी खोला जाना चाहिये। इसके साथ ही पुरानी हो चुकी पाइप लाइनें बदलने की मांग व्यास ने उठाई। कहा, टेल तक पानी पहुंचने मंे दिक्कत आ रही है इसके लिए पुरानी सरकार का कुप्रबंधन जिम्मेदार है। इसमें अब सुधार होना चाहिये।