Movie prime

शातिर महिलाएं मन्दिर परिसर में ध्यान भटकाकर महिला दर्शनार्थियों को बनाती थी निशाना

 
आरएनई, बीकानेर। पुलिस ने लूट के आरोपी दो महिलाओं को गिरफ्तार कर ₹4 लाख़ के गहनें बरामद किए हैं। देशनोक पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयनगर निवासी सविता पत्नी श्याम जाति बावरी और बबली पत्नी राजीव उर्फ राजू उम्र 35 साल निवासी विजयनगर जिला अनूपगढ को अरेस्ट कर क़रीब 4 लाख रुपए के गहनें बरामद किए हैं। शातिर महिलाएं मन्दिर परिसर में ध्यान भटकाकर महिला दर्शनार्थियों को बनाती थी निशाना दोनों शातिर महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। दोनो महिलाएं मन्दिर परिसर में भीड भाड को देखकर दर्शनार्थी महिलाओं का ध्यान भटाकर आगे पीछे होकर अवरोध पैदा कर मौका पाकर गले से चेन, माला, मूर्तिया, लोकेट आदि जेवरात लूट लेती है। शातिर महिलाएं मन्दिर परिसर में ध्यान भटकाकर महिला दर्शनार्थियों को बनाती थी निशाना शातिर महिलाएं मन्दिर परिसर में ध्यान भटकाकर महिला दर्शनार्थियों को बनाती थी निशाना शातिर महिलाएं मन्दिर परिसर में ध्यान भटकाकर महिला दर्शनार्थियों को बनाती थी निशाना शातिर महिलाएं मन्दिर परिसर में ध्यान भटकाकर महिला दर्शनार्थियों को बनाती थी निशाना