70 सीट पर जेएमएम व कांग्रेस, बाकी 11 पर राजद, अन्य सहयोगी
- 70 सीट पर जेएमएम व कांग्रेस
- बाकी 11 पर राजद, अन्य सहयोगी
RNE NETWORK
झारखंड में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है। जेएमएम, कांग्रेस, राजद व वाम दलों की बैठक में सीट समझौता हुआ। इस बार जेएमएम व कांग्रेस ही अधिक सीटें लड़ेंगे।
सीट शेयरिंग में तय हुआ है कि जेएमएम व कांग्रेस 81 में से 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। ये संख्या 2019 की तुलना में 4 कम है। इसमें भी सीट त्यागने में बड़ा हिस्सा कांग्रेस का रहेगा। 11 सीटें राजद, सीपीआई एमएल, वाम दलों के लिए रहेगी। राजद पिछली बार 6 सीट पर व वाम दल 4 सीट पर लड़े थे। इस बार उनकी सीटें भी कम होगी। 11 सीट सहयोगियों में बंटेगी।
सीट शेयरिंग की बैठक के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे बीच सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है। गठबंधन एकजुट होकर लड़ेगा और भाजपा के सामने एक ही उम्मीदवार हमारा रहेगा। सोरेन ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य राज्य में फिर से गठबंधन की सरकार बनाना है।