‘ कुम्भ जाना चाहता हूं ‘ जॉब्स का पत्र 4.32 करोड़ में नीलाम, यह पत्र 2021 में 4.32 करोड़ में नीलाम हुआ था
RNE Network
एपल सह – संस्थापक स्टीव जॉब्स भारत आकर कुम्भ मेले में शामिल होना चाहते थे। इसका जिक्र उन्होंने बचपन के दोस्त टिम ब्राउन को लिखे पत्र में किया था।
यह पत्र 2021 में 500, 312 अमेरिकी डॉलर ( करीब 4.32 करोड़ ) करोड़ में नीलाम हुआ था। जो महाकुंभ के दौरान वायरल हो गया। जॉब्स ने यह पत्र एपल की स्थापना से पहले 19 साल की उम्र में लिखा था। जॉब्स ने लिखा, मैं भारत में कुम्भ मेले में जाने की ईच्छा रखता हूं, जो अप्रैल में शुरू हो रहा है। मैं मार्च में रवाना होऊंगा, हालांकि अभी पक्के तौर पर तय नहीं है।