पकड़ी गई लैपटॉप चोर ‘बबली’, पुलिस को ‘बंटी’ की तलाश
- इंटरव्यू लैटर दिखाकर पीजी में रहती, लड़कियों के लैपटॉप उठा बेच देती
- लगभग 15 लाख के लैपटॉप सहित बैंगलुरू में पकड़ी गई
RNE, NETWORK .
वह राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली है। बी.टैक किया। नोएडा में नौकरी की। बैंगलुरू में भी नौकरी करने की बात सामने आई। बाद में नौकरी छोड़ दी लेकिन अब उसका जो धंधा सामने आया है वह सुनकर भी हैरानी होती है।
वह धंधा है-लैपटॉप चोरी। वह पिछले लंबे समय से लैपटॉप चुराती है और यूज्ड लैपटॉप मार्केट में बेच देती है। लगभग 10 से 15 हजार रूपए में एक लैपटॉप बिकता है। ‘माल’ का अनुमान लगाने के साथ ही उसे उड़ाने से लेकर बेचने तक की योजना उसके पास रहती है। कुछ वैसे ही जैसे ‘बंटी और बबली’ की बबली के पास होती है। पुलिस को आशंका है कि इसके पीछे कई ‘बंटी’ भी है। अब उन्ही की तलाश है। वैसे जब इस महिला को पकड़ा गया तो उसके पास लगभग 15 लैपटॉप मिले।
यूं सामने आई कहानी..
ये कहानी है जोधपुर की जस्सू या जस्सी अग्रवाल की। पुलिस ने उसे बेंगलुरू में लैपटॉप चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बी.टैक जस्सू ने नोएडा के एक बैंक में नौकरी की। एक नौकरी छूटी तो दूसरी के लिए बैंगलुरू गई। वहां पेइंग गेस्ट हाउस में रूकी तो देखा की लड़कियां जब डिनर पर जाती है तो कमरे खुले छोड़ देती है। लैपटॉप चार्ज में लगा रहता है। यहीं से उसने लैपटॉप चोरी की शुरूआत की।
कॉल लैटर बनाकर पीजी में पहुंचती :
इसके बाद वे वह पीजी में एंट्री लेने के लिए अलग-अलग कंपनियों के कॉल लैटर बनाकर वहां रहने जाती। लगभग 15-20 दिन रहती और इस दौरान कई लैपटॉप पर हाथ साफ कर निकल जाती। माल बेचती और कई दिन अपने घर जाकर आराम से रहती। मामला ठंडा होने के बाद फिर बेंगलुरू के किसी नये पीजी में पहुंच जाती। लगातार शिकायतें मिलने पर पुलिस को संदेह हुआ। छानबीन में एक जगह वह सीसीटीवी फुटेज में नजर आ गई। इसके बाद पुलिस ने नजर रखनी शुरू की तो सारी कहानी सामने आ गई।