Skip to main content

Jodhpur : शनि मंदिर के लिए चंदे मांग रहे दो मुस्लिम युवकों को दबोचा, दो फरार

RNE Jodhpur.

राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां मंदिर के नाम पर चन्दा मांग रहे युवकों के गिरोह को शक के आधार पर पकड़ा तो खुलासा हुए कि ये मुस्लिम युवक है और ठगी के लिए मंदिर के नाम पर चन्दा मांग रहे हैं। इनमें से दो युवकों को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दो फरार हो गए। पकड़े गए दोनों युवक भाई बताए जा रहे हैं।


मामला यह है :

दरअसल जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के कुड़ी भगतासनी सेक्टर 9 में लोगों ने दो भाईयों को पकड़ा। ये खुद शनि मंदिर के नाम पर रसीदें काट रहे थे। युवकों को लोगों ने उनका असली नाम पूछा तो पहले टालमटोल करते रहे लेकिन बाद में उन्होंने खुद को मोसीन खां और आमिर खां बताया।

हंगामे के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों पकड़ कर थाने ले गई। पता चला है कि ये युवक सरस्वती नगर ओम कॉलोनी निवासी मोसीन खां पुत्र सईद खां और उसका भाई आमिर खां है। इनके साथ में दो और लोग थे जो मौके से भाग गए, उनकी तलाश जारी है।

कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि सेक्टर 9/685 निवासी संजय पुत्र हरीशचंद्र भाज्यानी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि रविवार की सुबह वह क्षेत्र में हंगामा होने पर घटनास्थल पर पहुंचा था। तब पता लगा कि लोगों ने दो युवकों को पकड़ कर रखा है, जो कि खुद को हिन्दू बताकर शनि मंदिर के नाम पर फर्जी रसीदें बनाकर काट रहे थे।