Skip to main content

Jodhpur : मस्ती में तोड़ डाला मंत्री गजेन्द्रसिंह के काफिले की कार का शीशा, पकड़ा गया!

  • जोधपुर में केन्द्रीय गजेन्द्रसिंह के काफिले की कार का शीशा तोड़ा, पकड़ा गया!
  • Jodhpur : मंत्री गजेन्द्रसिंह के काफिले की कार का हॉकी से शीशा तोड़ा

RNE Jodhpur.

राजस्थान के जोधपुर से एक केन्द्रीय मंत्री की सुरक्षा में चूक की हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां के सांसद और केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखवात के काफिले में शामिल खड़ी कार पर एक व्यक्ति ने हमला बोल दिया।

हॉकी से कार का शीशा चकनाचूर कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब शेखावत होली पर निकलने वाली पारंपरिक रावजी की गेअर में शामिल होने पहुंचे थे।

दरअसल मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत इस पारंपरिक रावजी की गेअर जुलूस में शामिल होने आए थे। इसी दौरान बदमाश ने उनकी गाड़ी पर लाठी या हॉकी से हमला किया और शीशा तोड़ दिया। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले।

आखिरकार गाड़ी का शीशा तोड़ने वाले आरोपी नागौरी बेरा निवासी प्रमोद कच्छवाहा को मंडोर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंडोर थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि युवक ने पुलिस की एस्कॉर्ट व पायलट गाड़ी के साथ खड़ी काफिले की सरकारी गाड़ी पर हॉकी से वार कर शीशा तोड़ दिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक बदमाश भीड़ में घुसकर गायब हो गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी प्रमोद कच्छवाहा (24) ने कार का शीशा तोड़ना स्वीकार किया लेकिन इसके पीछे कोई कारण नहीं होकर सिर्फ मस्ती-मस्ती में की गई हरकत बताया।

गौरतलब है कि रावजी की गैर एक पारंपरिक जुलूस है। यह जोधपुर के मंडोर में सदियों से मनाया जाता है। इस जुलूस में माली समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। इस साल भी यह जुलूस धूमधाम से निकाला गया। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस जुलूस में शामिल होने पहुंचे थे। इस घटना से जुलूस के माहौल में थोड़ी देर के लिए खलल पड़ा।