Skip to main content

जयपुर दौरे पर जे पी नड्डा, भाजपा संगठन में बदलाव पर करेंगे चर्चा

  • सरकारी कार्यक्रम में भी भाग लेंगे, कल तक यहां रहेंगे
  • मंत्रिमंडल गठन की चर्चाओं का बीच दौरा

आरएनई, नेटवर्क
मंत्रिमंडल विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियां व संगठन में फेरबदल की चर्चाओं का बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा आज जयपुर पहुंच रहे हैं। वे यहां कल तक रहेंगे।


दो दिन के दौरे में नड्डा एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे और भाजपा के प्रदेश कार्यालय भी जाएंगे। जहां वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संगठन विस्तार व अन्य मुद्धों पर चर्चा करेंगे। संगठन में फेरबदल जल्द होना है। नड्डा आज शाम जयपुर पहुंचेंगे और कल पार्टी पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे।


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ अभी पुरानी टीम के साथ ही काम कर रहे हैं। नड्डा सीएम से भी मिलेंगे। इससे पहले वे स्वामित्व योजना के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।