Skip to main content

वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की बैठक 14 से

RNE NETWORK

केंद्र सरकार की तरफ से वक्फ संशोधन बिल पर बनी संयुक्त संसदीय समिति ( जेपीसी ) की बैठक 14 अक्टूबर से आरम्भ होगी। इन बैठकों में अलग अलग संस्थाओं से आये सुझावों पर उन संस्थाओं के लोगों से समिति के सदस्य चर्चा करेंगे। पिछली बार जेपीसी की बैठक में सत्ता व विपक्ष के नेताओं के बीच बहुत टकराहट हुई थी।


उसके बाद जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने मामला सुलझाया था। बाद में समिति ने अनेक राज्यों का दौरा भी किया। अब समिति संस्थाओं से चर्चा करेगी और उनके संशोधन के प्रस्तावों पर बात करेगी।


वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक 14 अक्टूबर को पार्लियामेंट एनेक्सी में होगी, जो दिन चलेगी। पहले दिन जेपीसी जमीयत उलमा ए हिन्द के सुझावों पर सुनवाई करेगी।