Skip to main content

वक्फ संशोधन बिल पर बनी जेपीसी की आज बैठक होगी

RNE Network

वक्फ संशोधन बिल के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति ( जेपीसी ) की आज दिल्ली में बैठक होगी। जिसमें समिति आये हुए लोगों व तथ्यों, सुझावों पर विचार करेगी। जेपीसी के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल है। इसमें सभी राजनीतिक दलों के सांसद सदस्य हैं।

लोकसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवम्बर से आरम्भ हो रहा है। सरकार इस सत्र में इस बिल को वापस लेकर पास कराना चाहती है। वक्फ संशोधन बिल पर बनी अब तक की जेपीसी की सभी बैठकें हंगामेदार रही है और सत्ता व विपक्ष के सदस्यों के मध्य तीखी तकरार होती रही है। एक बार तो माहौल बहुत गर्म हो गया तब टीएमसी सांसद ने कांच की बोतल टेबिल पर मारकर तोड़ दी थी। उससे वे खुद तो चोटिल हुए ही, अध्यक्ष जगदम्बिका पाल भी चोटिल होने से बचे।

जेपीसी की आज की बैठक भी हंगामेदार रहने की संभावना है। विपक्षी सदस्यों का आरोप है कि सत्ता पक्ष अधिक अवसर अपने पक्ष के लोगों को ही दे रहा है।