
Jyoti Malhotra News : हरियाणा की ज्योति को मिला था पाकिस्तान की छवि सुधारने का काम, पाक उच्चायुक्त को दी खुफिया जानकारी
RNE, NETWORK .
भारतीय यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को भारी पड़ रहा है उनका वायरल होना। दरअसल हरियाणा की ज्योति सुर्खियों में तब आई जब उन्होंने पाकिस्तान जाकर vlog बनाना शुरू किया। उन्होंने पाकिस्तान की पॉजिटिव चीजें दिखाने का प्रयास किया। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल होने लगे। कुछ सपोर्ट में उतरे और कुछ ने कहा कि आपको जल्द ही पाकिस्तान भेज देंगे।
पाकिस्तान की छवि सुधारने का सौंपा काम..
सूत्रों के अनुसार ज्योति को पाकिस्तान की छवि सुधारने का काम सौंपा गया था। इसलिए वह पाकिस्तान के बाजारों में घूम-घूम कर सकारात्मक वीडियो बना रही थी। ज्योति के इंस्टाग्राम पर लगभग 1 लाख 32 हजार और वहीं यूट्यूब पर लगभग 3.33 लाख फॉलोअर्स है। ज्योति ने लगभग एक साल पहले “Indian girl in pakistan” के नाम से सीरीज स्टार्ट की।
इसी के चलते उनकी विडियोज खूब वायरल हुई। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लाहौर में खिंचाई तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने लाहौर प्रेम के बारे में दर्शाया है। उन्होंने पाकिस्तान के एक बहुचर्चित बाजार ‘अनारकली बाजार’ का वीडियो भी शेयर किया। इसके साथ ही वह पाकिस्तान के सबसे बड़े हिन्दू मंदिर ” श्री कटास राज मंदिर” भी गई थी।
पाकिस्तान उच्चायोग के स्टाफ से नजदीकियां
पाकिस्तानी उच्चायोग के स्टाफ एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को जासूसी में शामिल होने के लिए 13 मई, 2025 को भारत सरकार द्वारा अवांछित व्यक्ति घोषित करार दिया था। और उसे देश छोड़ने का आदेश दिया गया था। ज्योति लगातार उसी दानिश के संपर्क में थी। ज्योति पर आरोप है कि उसने भारतीय स्थानों से संबंधित संवेदनशील जानकारी दी और दिल्ली में रहने के दौरान दानिश के संपर्क में रही।
ये लगी धाराएं :
ज्योति मल्होत्रा पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत आरोप लगाए गए हैं।