Skip to main content

के सुधाकरण ने कहा राहुल को देश की राजनीति करनी है इसलिए वे वायनाड सीट खाली करें

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार दो लोकसभा सीटों, केरल की वायनाड व उत्तर प्रदेश की रायबरेली से जीते हैं। उनके सामने ये बड़ी दुविधा थी कि वे कौनसी सीट खाली करें।

राहुल पहले रायबरेली मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का आभार जताने गये। बाद में वायनाड गये और दोनों जगहों पर अपनी ये दुविधा बताई कि मैं तय नहीं कर पा रहा कि कौनसी सीट खाली करूं। वायनाड के लोगों ने तो पोस्टर लगाये और बेनर लेकर जुलूस निकाले कि यदि वायनाड से जातें है तो हमारी जिम्मेवारी प्रियंका गांधी को देकर जायें।

अब राहुल की दुविधा को केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरण ने दूर किया है। उन्होंने एक बयान में कहा है कि राहुल को देश की राजनीति करनी है इसलिए वे वायनाड सीट खाली करें। रायबरेली से सांसद बने रहें। राहुल को शीघ्र ही सीट छोड़ने पर निर्णय करना है।