Movie prime

कंगना फिल्म ' इमरजेंसी ' में कट पर राजी हुई

 
RNE, NETWORK. कंगना रनोत ने अब अपनी फिल्म ' इमरजेंसी ' को लेकर अपना कड़ा रुख छोड़ दिया। वे सेंसर बोर्ड के सुझाव को मानने के लिए तैयार हो गई है। जिससे फिल्म के रिलीज होने की संभावना भी बढ़ गई है। कंगना इस फिल्म की अभिनेत्री होने के साथ निर्माता भी है। कंगना फिल्म ' इमरजेंसी ' में कट पर राजी हुई फिल्म सेंसर बोर्ड ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि इमरजेंसी की अभिनेत्री और सह निर्माता कंगना रनोत फिल्म में सुझाए गए कट्स पर सहमत हो गई है। फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट जारी करने के मामले में अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को होगी। उम्मीद है उसके बाद फिल्म के रिलीज होने का रास्ता साफ हो जायेगा। कंगना फिल्म ' इमरजेंसी ' में कट पर राजी हुई कंगना फिल्म ' इमरजेंसी ' में कट पर राजी हुई कंगना फिल्म ' इमरजेंसी ' में कट पर राजी हुई कंगना फिल्म ' इमरजेंसी ' में कट पर राजी हुई

FROM AROUND THE WEB