Skip to main content

KANPUR : वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी

  • रेलमंत्री ने कहा, ट्रेक पर रखी भारी चीज से इंजन टकराया, मामले की आईबी जांच

RNE Network, Kanpur

देश में एक बार फिर बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। साबरमती एक्स्प्रेस के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। रात दुर्घटना में किसी की जान जाने के समाचार नहीं है लेकिन कई यात्री घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया हैं। इस घटना के पीछे साजिश की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

खुद रेलमंत्री ने कहा है कि इंजन के किसी भारी वस्तु से टकराने के सबूत मिले हैं। इन्हें सुरक्षित रखा गया है। मामले की जांच IB और UP Police करेगी।

कब, कहां, कैसे :

कानपुर स्टेशन से 11 किलोमीटर दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ यह हादसा हुआ। देर रात 2.35 बजे वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) पटरी से उतर गई है। एक-एक कर 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई क्योंकि उस समय ट्रेन की रफ्तार धीमी थी। कुछ यात्री घायल हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

यह बोले अधिकारी : 

झांसी DRM दीपक सिंह ने कहा- हादसे के वक्त यात्रियों ने टकराने की आवाज सुनी है। इसकी जांच हो रही है। हादसे से 50 मीटर तक पटरियां उखड़ गई। लोहे की क्लिप उखड़कर दूर जा गिरी। ट्रेन कानपुर स्टेशन से गुजरी थी, ऐसे में स्पीड बेहद धीमी थी। कानपुर से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

प्रयागराज- 0532-2408128, 0532-2407353

कानपुर- 0512-2323018, 0512-2323015

मिर्जापुर- 054422200097

इटावा- 7525001249

टुंडला- 7392959702

अहमदाबाद- 07922113977

बनारस सिटी- 8303994411

गोरखपुर- 0551-2208088

लखनऊ- 8957024001

रेलमंत्री ने जताई आशंका : 

 

रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से ट्रेन टकराई और पटरी से उतर गई। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है।