Skip to main content
दुर्घटना : NH-63 पर किसानों के साथ फल-सब्जियां ले जा रहा ट्रक खाई में गिरा

Karnataka Accident: येल्लापुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 10 की मौत, 15 लोग घायल !

RNE Network

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में बुधवार, 22 जनवरी की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी और 15 लोग घायल हुए हैं ।

Karnataka Accidentयह घटना अरेबैल और गुल्लापुरा के बीच NH-63 पर येल्लापुर के पास की है । यहाँ सब्जी और फलों से भरा एक ट्रक ड्राइवर के नियंत्रण खो देने से ट्रक 50 फीट गहरी खाई मे गिर गया । हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया । इस पूरी घटना के समय ट्रक में 30 से अधिक लोग थे । फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है ।