Skip to main content

Karnataka : राज्यपाल ने सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमे की अनुमति दी

  • 5000 करोड़ का घोटाला सीएम इस्तीफा दें : भाजपा 
  • राज्यपाल कर रहे राजभवन का दुरुपयोग : कांग्रेस
  • कर्नाटक की राजनीति गर्माई
  • मुडा घोटाले की जांच का मामला

RNE Network. 

मैसूरु जमीन आवंटन मामले में कथित घोटाले की आंच अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री एन सिद्धारमैया तक पहुंच गई है और इससे राजनीति गर्मा गई है। सीएम की कुर्सी तक भी इसकी जांच पहुंचती दिख रही है।

राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शनिवार को मैसूर अर्बन डवलपमेंट अथॉरिटी ( मुडा ) द्वारा मुआवजे की जमीन आवंटन में गड़बड़ी मामले में सीएम सिद्धारमैया व उनके परिजनों के खिलाफ भ्र्ष्टाचार के आरोपों में मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी। राज्यपाल की मंजूरी के बाद राज्य की राजनीति गर्मा गई है।

भाजपा ने 5000 करोड़ का घोटाला बताते हुए सीएम का इस्तीफा मांगा है। वहीं कांग्रेस ने राज्यपाल की कार्यवाही को राजभवन का दुरुपयोग बताया है। वहीं सिद्धारमैया ने इस्तीफे से इंकार करते हुए कानूनी लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।

आलाकमान मेरे साथ : सीएम

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि मेरे खिलाफ कोई वैद्य मामला नहीं है। राज्यपाल का फैसला राजनीति से प्रेरित है। पार्टी, विधायक व आलाकमान मेरे साथ है। मैं कानूनी लड़ाई लड़ूंगा।