Skip to main content

मुडा मामले होगी कर्नाटक सीएम से पूछताछ, सीएम की पत्नी से हो चुकी है पूछताछ

RNE Network

कर्नाटक की लोकायुक्त पुलिस ने राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मुडा जमीन आवंटन मामले में पूछताछ के लिए कल 6 नवम्बर को तलब किया है। पिछले महीनें 25 अक्टूबर को सीएम की पत्नी पार्वती बी एम से भी पूछताछ की गई थी।

वे भी इस मामले में एक आरोपी है। मैसूर शहरी प्राधिकरण ( मुडा ) मामले में सिद्धारमैया, उनकी पत्नी और उनके भाई मंडल मल्लिकार्जुन स्वामी का नाम शामिल है। स्वामी ने एक भूखंड खरीदा था, जिसे उन्होंने पार्वती को उपहार में दिया था। इस मामले में अन्य लोगों के नाम भी प्राथमिकी में दर्ज किए गए थे। प्राथमिकी 27 सितम्बर को मैसूर के लोकायुक्त थाने में दर्ज की गई थी।

ये है पूरा मामला:

मुडा शहरी विकास के दौरान अपनी जमीन खोने वाले लोगों के लिए एक योजना लेकर आई थी। 50.50 नाम की इस योजना में जमीन खोने वाले लोग विकसित भूमि के 50 प्रतिशत हकदार होते थे। यह योजना 2009 में पहली बार लागू की गई थी।