आईटी कंपनियों के कार्मिकों को सरकार ने दी राहत, 09 घंटे होंगे वर्किंग आवर
RNE, Network
आईटी कंपनियों में काम करने वाले कार्मिकों को कर्नाटक सरकार ने बड़ी राहत दी है। इन कार्मिकों के वर्किंग आवर को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था क्योंकि कम्पनियो ने वर्किंग आवर बढ़ा दिए थे। अब कर्नाटक सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है।
कर्नाटक सरकार ने स्पष्ट किया है कि आईटी कंपनियों में 9 घन्टे ही वर्किंग आवर होंगे। आईटी- जैव प्रौद्योगिकी सचिव ने स्पष्ट कर दिया कि वर्किंग आवर 14 घन्टे करने का इरादा नहीं है। इसलिये शिफ्टों में भी बदलाव नहीं होंगे।