Skip to main content

कर्नाटक के गृहमन्त्री ने विवादित बयान के लिए माफी मांगी, छेड़छाड़ की घटनाओं पर दिया था मंत्री ने विवादित बयान

RNE Network.

कर्नाटक में दो लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनाओं पर राज्य के गृहमन्त्री जी परमेश्वर ने विवादित बयान दिया था कि बड़े बडे शहरों में ऐसी छोटी छोटी घटनाएं होती रहती है। उनके इस बयान का चारों तरफ विरोध हुआ और राजनीति गर्माई तो मंत्री ने तुरंत अपने बयान के लिए माफी मांग ली।छेड़छाड़ की घटनाओं पर विवादित बयान के बाद जन आक्रोश के बाद मंत्री ने कल तुरंत माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि बयान से देश की माताओं को ठेस पहुंची है तो मुझे खेद है। मेरा मानना है कि महिलाओं की सुरक्षा होनी चाहिए।