
खुला रहेगा अभी करतारपुर कॉरिडोर, तीर्थयात्रियों को सुविधा, पाकिस्तानियों को लौटने के लिए 1 मई तक का समय
RNE Network.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत अब पाकिस्तान को लेकर बहुत सख्त हो गया है। भारत ने कई कठोर निर्णय लिए और ये संदेश दिया है कि वो आतंकवाद को सहन नहीं करेगा। सिंधु जल बंटवारे की संधि को भी भारत ने यह कहते हुए निरस्त कर दिया कि पानी और खून, साथ साथ नहीं बह सकते।
भारत ने पाकिस्तानियों के वीजा निरस्त कर उन्हें 48 घन्टे में भारत छोड़ने को कहा था। दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन को भी भारत ने पूरी तरह से बंद कर दिया और वहां से कल ही सारी सुरक्षा व्यवस्था हटा ली। बैरिकेट्स तक भी हाई कमीशन कार्यालय के सामने से हटा लिए गए।
अटारी से प्रवेश करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को लौटने के लिए एक मई तक का समय दिया गया है। हालांकि पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित करतारपुर कॉरिडोर को पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए खुला रहेगा।