टिकट कटने से नाराज कस्वां ने X पर जारी की प्रतिक्रिया
आरएनई, बीकानेर।
चूरू के सांसद व भाजपा के टिकट से लोकसभा 2024 के चुनाव में वंचित राहुल कस्वां 8 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से मिलकर कोई बड़ा निर्णय कर सकते हैं। इसकी जानकारी उन्होंने X पर एक ट्वीट करके दी है।
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 8 मार्च को दोपहर 01 बजे, सादुलपुर स्थित आवास पर आप सभी के बीच उपस्थित रहूंगा।इस दिन वे अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों से चर्चा करेंगे, जो उनका टिकट कटने से वैसे ही नाराज चल रहे हैं। चूरू जिले में 33 साल से कस्वां परिवार का दबदबा है। पिछला चुनाव राहुल ने साढ़े तीन लाख से भी अधिक वोटों से जीता था। X पर चूरू के अनेक लोगों व कई नेताओं ने उनसे सीधे सीधे कांग्रेस से चुनाव तक लड़ने की अपील की थी।कांग्रेस के नेता भी उनके संपर्क में बताये जा रहे हैं। अब राहुल क्या निर्णय करते हैं, इसका पता तो 8 मार्च के बाद लगेगा। मगर उनके टिकट कटने पर पूरे जाटलेंड यानी पश्चिमी राजस्थान में एक गुस्सा जरूर देखा जा रहा है।