शिक्षा, शोध और सामाजिक सेवा में उल्लेखनीय कार्य के लिए रंगा को मिला सम्मान
आरएनई,स्टेट ब्यूरो।
असम के राज्यपाल वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में उदयपुर की सुखाड़िया रंगमंच टाउन हॉल में रविवार को राज्य स्तरीय विशिष्ट जन सम्मान समारोह रखा गया जिसमें अजमेर के प्रोफेसर मधुर मोहन रंगा को सम्मानित किया गया।
सूत्रों के अनुसार जन संघ संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यपाल सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित व्याख्यान माला एवं गरिमामयी राज्य स्तरीय विशिष्ट जन समारोह में अजमेर से प्रोफेसर मधुर मोहन गंगा के नाम का चयन किया गया। उनको यह सम्मान शिक्षा, शोध और सामाजिक सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए दिया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, मुख्य वक्ता के रूप में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी,उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, विधायक ताराचंद जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।
प्रोफेसर रंगा को यह सामान पुष्टिकर समाज के लिए बड़ी गौरव की बात है। प्रोफेसर रंगा का बीकानेर से गहरा जुड़ाव रहा है अक्सर सामाजिक कार्यक्रम में बीकानेर आते रहतें हैं। और युवा पीढ़ी को शोध एवं शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए सदैव प्रेरणा देते रहते हैं।
समारोह में इन्हे मिला सम्मान :