Movie prime

कटरीना कैफ व विक्की कौशल राजस्थान के जवाई क्षेत्र में

 
RNE Network फिल्मी सितारों व बड़े उद्योगपतियों के लिए अब राजस्थान आकर्षण का बड़ा केंद्र बना हुआ है। वे अपने परिजनों की शादियां यहां कर रहे हैं तो कई अन्य आयोजन भी करते हैं। इन दिनों फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ व अभिनेता विक्की कौशल, दोनों पति पत्नी राज्य में है। कटरीना कैफ व विक्की कौशल राजस्थान के जवाई क्षेत्र मेंकटरीना व विक्की कौशल शादी की तीसरी सालगिरह बीसलपुर के निकट जवाई क्षेत्र के एक निजी होटल में मनाने के बाद मंगलवार को जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। कैफ व कौशल दो दिन तक जवाई क्षेत्र में रहे। मुंबई पहुंचने के बाद यहां ली गई कई यादगार तस्वीरें शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा कि जंगल मे 48 घन्टे। कैफ ने जंगल, लेपर्ड, तलाबनुमा बने स्विमिंग पूल के फोटो शेयर किये। कटरीना कैफ व विक्की कौशल राजस्थान के जवाई क्षेत्र में कटरीना कैफ व विक्की कौशल राजस्थान के जवाई क्षेत्र में कटरीना कैफ व विक्की कौशल राजस्थान के जवाई क्षेत्र में कटरीना कैफ व विक्की कौशल राजस्थान के जवाई क्षेत्र में

FROM AROUND THE WEB