Skip to main content

Bikaner : एसपी पद पर जॉइन करते ही सागर ने अहसास करवाया बीकानेर के हालात जानते हैं

RNE Bikaner.

बीकानेर में एसपी का पद संभाल कावेन्द्र सागर ने जो प्राथमिकताएं गिनाई उन्हें सुनकर कहा जा सकता है कि जॉइन करने से पहले ही सागर यहां के हालत का अध्ययन कर चुके हैं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने इस बॉर्डर वाले जिले में नशे की तस्करी रोकने के लिए BSF के साथ बेहतर समन्वय की बात काही।

इसके साथ ही शहर में बढ़ते दहशतगर्दी जैसे अपराध रोकने को रात्री गश्त व्यवस्था चाक-चौबन्द करने का जिक्र किया। एसपी की गिनाई प्राथमिकताएं जान माफियों के कलेजे जरूर हिले हैं। देखना यह है की उन्होंने जैसा कहा है, वैसा लागू कर पाते हैं या नहीं।

दरअसल बीकानेर के नए एसपी कावेंद्र सागर ने आज कार्यभार संभाला। उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद में उनका पुलिस के आलाधिकारियों और थानाधिकारियों ने स्वागत किया।उनका ट्रांसफर डीसीपी ईस्ट जयपुर से बीकानेर किया गया है। सागर 2015 बैच के आईपीएस हैं और पूर्व में कोटा ग्रामीण, बांसवाड़ा में एसपी रह चुके हैं।

पत्रकारों से बातचीत में सागर ने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस की प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारना और जिले में कानून व्यवस्था बहाल करना पहली प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा- अपराध पर अंकुश लगाकर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। पुलिस बीट प्रणाली को मजबूत किया जाएगा, ताकि अपराध नहीं हों। जिले से लगती सीमा पर विशेष निगरानी रहेगी, जिससे जिले में आकर अपराधी अपराध को अंजाम नहीं दे सके। । एसपी ने कहा कि शराब माफिया, खनिज माफियाओं सहित संगीन अपराध करने वालों पर पुलिस शिकंजा कसेंगी। साथ ही रात्रि कालीन गश्त को बढ़ाने की बात भी कही।