Skip to main content

क्यों हारे गोविंदराम : यशपाल बोले- जिम्मेदार लोगों ने निष्ठा से काम नहीं किया

  • प्रभारी शिमला नायक को रिपोर्ट दी, कार्रवाई होगी
  • एमएलए शिमला बोली, जिस कार्यकर्ता के लिए पार्टी महत्वपूर्ण है उसका बाल भी बांका नहीं होगा
  • 55 हजार से हारे गोविंदराम ने 4 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त ली, बीकानेर पूर्व-पश्चिम में 80 हजार से पिछड़े

RNE BIKANER .

लोकसभा चुनाव में बीकानेर सीट पर हार के समीक्षा करने जुटी कांग्रेस ने पिछली मीटिंग में हुई फजीहत से नसीहत लेते हुए इस बार किसी पर भी छींटाकशी से परहेज रखा। यह जुदा बात है कि तीन घंटे से अधिक समय तक चली शांतिपूर्ण समीक्षा बैठक में यह सामने नहीं आ सका कि सबसे बड़ी हार का कारण बनी बीकानेर शहर की दो सीटों पर कांग्रेस को वोट नहीं दिलवा पाने के लिए जिम्मेदार कौन है। अलबत्ता यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रभारी महासचिव और अनूपगढ़ की विधायक शिमला नायक ने कहा, जो जिम्मेदार है उनकी पूरी रिपोर्ट पार्टी को दी जाएगी।

कैसी मीटिंग, क्यों हुई :

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक और चुनाव समीक्षा बैठक आज जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि लगभग 4 घंटे चली मीटिंग में बिना आरोप-प्रत्यारोप शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।

यह बोली प्रभारी शिमला नायक :

अनूपगढ़ विधायक प्रदेश महासचिव प्रभारी शिमला नायक ने कहा, आप लोगो ने जिस बेबाकी और निडरता से पार्टी को मजबूत करने के लिए जो बाते आज मेरे समक्ष रखी है उसकी रिपोर्ट मे आलकमान के समक्ष रखूंगी। मेरे लिए पार्टी महत्वपूर्ण है और जिसके लिए पार्टी महत्वपूर्ण होती है उस कार्यकर्ता का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता।

संगठन बदलेगा, फोकस निकाय चुनाव पर :

प्रभारी शिमला नायक ने कहा, हर वर्ग, समुदाय, जाति] उप जाती का समावेश कर ऐसी टीम तैयार करेंगे जिससे आने वाले निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड और मेयर बनाया जा सके। जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रति पूरी ईमानदारी से कार्य किया है उनको उचित प्रतिनिधित्व और सम्मान दिलानेकी जिमेददारी लेती हूँ।

यशपाल बोले-जिम्मेदार लोगों ने निष्ठा से काम नहीं किया :

जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा मानता हूँ, लोकसभा चुनाव में हम रणनीतिक रूप से भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के पक्ष में मतदान नही करवा पाए। हकीकत ये भी है कि जिमेदद्दार लोगो ने पूरी निष्ठा के साथ पार्टी के लिए कार्य नही किया वरना आज परिणाम दुसरे होते। गहलोत ने कहा की चुनाव के बाद की सारी स्थिति का अवलोकन हमने किया और जो जो कारण रहे जिसके कारण हम चुनाव हारे उसकी रिपोर्ट प्रभारी को सौप दी गई है। विश्वास है कि कांग्रेस प्रभारी नायक महोदया इसके उपर गंभीरता से कार्यवाही करवाएगी। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बैठक का संचालन करते हुए विगत वार लोकसभा में हार पर ब्यौरा दिया।

इन नेताओं ने रखी बात :

प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया की बैठक में प्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला, प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी, नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया, इंटक जिला अध्यक्ष महेंद्र देवड़ा, सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला,वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम मुस्तफा, हीरालाल हर्ष, मासूक अहमद, श्रीलाल व्यास, युथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष शबीर अहमद, जयदीप सिंह जावा फिरोज अहमद भाटी, रवि पुरोहित, आनंद जोशी, हरिप्रकाश वाल्मिकी, कर्नल शिशुपाल सिंह, नंदलाल जावा, जावेद पडिहार, अरविंद मिढ़ा, ओमप्रकाश लोहिया, पनालाल मेघवाल, राहुल जादुसंग्त, मनोज किराडू, नरसिंह दास व्यास डॉ पीके सरीन, पार्षद महेंद्र बडगुजर, पार्षद ताहिर हसन,पार्षद मनोज जनागल, पार्षद प्रफुल हटीला, पार्षद सुरेंद्र सिंह, पार्षद अब्दुल वाहिद उर्फ बबलू,पार्षद सुनील गेदर ने अपनी बात रखी।

ये रहे मौजूद :

प्रवक्ता अनिल सारडा ने बताया की इस अवसर पर पूनम नायक, बिरजाराम भील, मुमताज शेख मंजू देवी शर्मा, पुष्पा शर्मा, राज देवी शर्मा, वंदना गुप्ता, हाजिर खान, मैक्स नायक, रामनाथ आचार्य, मनोज व्यास, आरिफ भुट्टा, रविकांत वाल्मिकी, मोहमद आरिफ, अहमद अली भाटी, धनसुख आचार्य, सरदार अमरीक सिंह, रमेश कुमार नायक, कुंभाराम मेघवाल, राजू पंडित, सुरेश वाल्मिकी, जहुरदीन जलवाली, नजरूल इस्लाम, सहित कांग्रेस जन मौजूद थे।