Skip to main content

Arvind Kejriwal :  जनता के बीच जाऊंगा, जनता जितायेगी तो सीएम बनूंगा

RNE, NETWORK

‘साथियों, मैं दो दिन बाद सीएम की कुर्सी से इस्तीफा दूंगा। उसके बाद जनता में जाऊंगा और अगले चुनाव में जनता जितायेगी, तभी वापस सीएम बनूंगा। ‘

 


ये बयान देकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। अब से थोड़ी देर पहले वे आप कार्यकर्ताओं, नेताओं को संबोधित करते हुए ये बोल गये। केजरीवाल को परसों शाम ही हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी और वे तिहाड़ जेल से बाहर आये थे।


अपने भाषण में उन्होंने कहा कि मैने इस पद से कुछ नही कमाया। मेरे बैंक एकाउंट में कुछ नहीं है। कुछ महीनों में दिल्ली विधानसभा के चुनाव है, उसमें यदि जनता ने जिताया तो वापस सीएम बनूंगा।

बड़ा पॉलिटिकल स्टेप

केजरीवाल ने जमानत पर बाहर आते ही एक तरह से मास्टर स्ट्रोक लगा विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। जो उनके विपक्षियों को बैकफुट पर ले आयेगा। भाजपा के सामने इस मास्टर स्ट्रोक के जवाब की बड़ी चुनोती रहेगी। आसान नहीं है केजरीवाल के इस नए राजनीतिक पैंतरे का जवाब देना। कांग्रेस भी चुप है।

आगे क्या होगा दिल्ली में

केजरीवाल के पास इस बयान को देने से पहले दिल्ली की राजनीति की आगे की स्क्रिप्ट भी तैयार है। जो अभी वे सामने नहीं लाये हैं।
केजरीवाल दिल्ली विधानसभा को भंग करके जल्दी चुनाव कराने का स्टेप भी उठा सकते हैं। पर ये स्टेप रिस्की है।

केंद्र शासित राज्य होने के कारण चुनाव कराने का निर्णय केंद्र सरकार के पास अपरोक्ष रूप से रहेगा। हो सकता है वो इस तरह की रिस्क न उठाये।
दूसरा विकल्प ये भी है कि वे अपने किसी साथी को सीएम बना खुद पूरी तरह से चुनावी समर में उतर जायें। सिम्पेथि का ये बड़ा खेल भी वे खेल सकते हैं।