केजरीवाल को नहीं मिली राहत, जारी रहेगा समन
Oct 22, 2024, 12:31 IST
RNE Network आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। ये मामला पीएम की मानहानि से जुड़ा हुआ है।
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गुजरात की एक अदालत की ओर से जारी समन को रद्द करने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है। केजरीवाल की याचिका को खारिज कर दिया है। समन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर टिप्पणियों से हुई मानहानि के मामले में गुजरात की कोर्ट ने समन जारी किया हुआ है। जिसे रद्द करने की मांग केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से की थी मगर उनको कोर्ट ने राहत नहीं दी।







