केजरीवाल ने ईडी के समन को अवैधानिक कहा, ईडी पहुंची कोर्ट
Feb 20, 2024, 12:18 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को फिर समन के बाद भी ईडी के सामने पेश नहीं हुवै। ईडी ने छठी बार समन जारी कर दिल्ली सरकार के कथित शराब घोटाले में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया था।
आम आदमी पार्टी की तरफ से इस विषय में कहा गया कि समन की वैद्यता का मामला कोर्ट में पहुंच गया है इसलिये ईडी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। इस कथित आबकारी घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पहले से ही हिरासत में है।
पहले केजरीवाल ने ईडी के समन को अवैधानिक कहा था फिर ईडी कोर्ट पहुंच गई थी। छठी बार भी समन के बाद पेश न होने पर केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है।






