Skip to main content

केजरीवाल 21 दिन बाद आज फिर भेजे जाएंगे तिहाड़ जेल,चुनाव प्रचार के लिए मिली थी अंतरिम जमानत

RNE, NATIONAL BUREAU

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत देने वाली याचिका पर तुरंत राहत देने से इंकार कर दिया। कोर्ट ने अपना आदेश 5 जून तक सुरक्षित रख लिया।


केजरीवाल ने अंतरिम जमानत 7 दिन और बढ़ाने की मांग की थी ताकि वे मेडिकल टेस्ट करा सकें। ईडी ने उनकी जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि केजरीवाल ने अपनी सेहत को लेकर झूठा दावा किया है।

वे दावा कर रहे हैं कि उनका वजन 7 किलो घटा है जबकि उनका वजन 1 किलो बढ़ा है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद स्पेशल कोर्ट जज कावेरी बावेजा ने अपना फैसला 5 जून तक सुरक्षित रख लिया। अब आज केजरीवाल को तिहाड़ जेल जाकर सरेंडर करना होगा।